पुलिस जनसभा मीटिंग सेक्टर 39 थाना के सहयोग से की गई
*जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़*
सेक्टर 39 थाना के सहयोग से आज पुलिस जनसभा मीटिंग की गई, जिसमें गुरबख्श रावत जी विशेष तौर से उपस्थित थी और थाना प्रभारी श्री जुलदान सिंह ने कम्युनिटी सेंटर सेक्टर
40 में सेक्टर वासियों की समस्याएं सुनी और तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सादर
गुरबक्स रावत
पार्षद एवं पूर्व उप महापौर
एमसी, चंडीगढ़