TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

निधौली कला क्षेत्र के अंतर्गत वीरपाल निवासी ग्राम कासिमपुर अपने घर से नगरिया मोड़ की तरफ बाइक पर जा रहे थे तभी तभी अचानक राजा रॉयल मिल्क प्लांट के नजदीक

 एटा न्यूज़ थाना निधौली कला क्षेत्र के अंतर्गत वीरपाल निवासी ग्राम कासिमपुर अपने घर से नगरिया मोड़ की तरफ बाइक पर जा रहे थे तभी तभी अचानक राजा रॉयल मिल्क प्लांट के नजदीक एक इको गाड़ी ने टक्कर मार दी और गाड़ी मौके से फरार हो गई उक्त घायल वीरपाल को सीएचसी अस्पताल 



निधौली कला पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सूचना वीरपाल के परिजनों को दी सूचना मिलते ही वीरपाल के बेटे ज्ञान सिंह और ग्रामीण थाना निधौली कला पहुंचे पुलिस से कहा कि हमारी रिपोर्ट लिख लो निधौली कला पुलिस ने कहा कि घटना पिलुआ थाना क्षेत्र की है हम रिपोर्ट नहीं लिख सकते हैं इतने में ग्रामीणों में आक्रोश आया और पुलिस और ग्रामीणों में मारपीट हुई उक्त ग्रामीण ने इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप तिराए पर वीरपाल का शव रखकर जाम लगाने लगे। तभी मौके पर निधौली कला पुलिस प्रशासन और अन्य थाने की पुलिस पहुंच गई मौके पर विधायक मारहरा वीरेंद्र सिंह लोधी देव लाल लोधी चेयरमैन निधौली कला अनिल यादव जिला पंचायत सदस्य सीओ जलेसर और प्रशासन के अन्य अधिकारी ने ग्रामीण और मृतक के परिजनों को समझाया और जाम खुलवाया पोस्टमार्टम के लिए शब एटा भेज दिया है।  रिपोर्ट अजब सिंह एटा