निजामुद्दीन मरकज की 4 मंजिलें फिर से खोलने की इजाजत, मस्जिद आने वालों की संख्या से भी पाबंदी हटी
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने शब-ए-बारात पर्व के मद्देनजर दो साल से बंद निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) में मस्जिद की 4 मंजिलों को फिर से खोलने की बुधवार को इजाजत दे दी है। इसके साथ ही मस्जिद में आने वालों की संख्या से भी पाबंदी हटा ली गई है।
हाईकोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज भवन में मस्जिद की चार मंजिलों को शब-ए-बारात के लिए फिर से खोलने की अनुमति देते हुए मस्जिद में नमाज अदा करने वाले लोगों की संख्या पर प्रतिबंध हटा लिया। मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी की पहली लहर के बीच तब्लीगी जमात का आयोजन करने के चलते यह परिसर तब से ही बंद था।