TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

भारत को पाकिस्तान मिसाइल से ही जवाब देने वाला था , ऐन टाइम पर हुआ कैंसल

 भारत की ओर से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिराई गई मिसाइल के बाद पाकिस्तान सरकार भी जवाबी कार्रवाई की योजना बना बना रहा था। रिपोर्ट से पता चला है कि पाकिस्तान ने भारत को मिसाइल से ही जवाब देने की तैयारी कर ली थी। हालांकि घटना के एक दिन बाद जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बताया कि मिसाइल का पाकिस्तान में गिरना एक तकनीकी खराबी थी तब जाकर पाकिस्तान ने अपना प्रोग्राम कैंसल किया।


ब्लूमबर्ग ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान ने राजनाथ सिंह के बयान के बाद जवाबी कार्रवाई से पीछे हटने का फैसला लिया, पाक को हालांकि शुरुआती आंकलन से भी संकेत मिल गया था कि मिसाइल का पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियां चन्नू शहर पर गिरना जरूर कुछ गड़बड़ है क्योंकि इस घटना में कोई क्षति की सूचना नहीं मिली थी।