पंजाब के लिए साथ काम करेंगे' पीएम मोदी ने नए सीएम भगवंत मान को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान को पंजाब का मुख्मयंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। शहीद भगत सिंह के गांव खटकर कलां में आयोजित आप के खास कार्यक्रम में मान ने सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। पंजाब में आप ने 92 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी।
पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, 'पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री भगवंत मान जी को बधाई। पंजाब के विकास और प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे।' इससे पहले 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद पीएम ने आप को शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने लिखा था, 'पंजाब चुनाव में आप की जीत पर मैं उनको बधाई देना चाहता हूं। मैं पंजाब के कल्याण के लिए केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा देता हूं।'