दिल्ली मेट्रो में सफर कर DMRC कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हो गया नाम
क्या आपने कभी सोचा है कि मेट्रो में यात्रा करके भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा सकता है? जी हां, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के एक कर्मचारी ने 348 किलोमीटर नेटवर्क में फैले 254 स्टेशनों की यात्रा के साथ इस कारनामे को अंजाम देकर अपने साथ ही दिल्ली मेट्रो का नाम भी रोशन कर दिया है।
दिल्ली मेट्रो की ओर से मंगलवार को यह दावा किया गया उसके एक कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह (Prafull Singh) ने मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सबसे कम समय में यात्रा करने का कीर्तिमान स्थापित किया है जिसके लिए उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। सूत्रों ने बताया कि प्रफुल्ल सिंह ने रिकॉर्ड का प्रयास करने से पहले उचित अनुमति ली थी।