TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मध्य प्रदेश: विक्रम निकला 'फैजान कुरैशी' , 4 सालों तक युवती से संबंध बनाने के बाद धर्म बदल शादी करने का बना रहा था दवाब; केस दर्ज

 मध्यप्रदेश के सतना जिले में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक मुस्लिम युवक पर आरोप है कि वो हिन्दू युवती के साथ चार साल तक दुष्कर्म करने के बाद धर्मांतरण का दबाव बना रहा था। इस बात की शिकायत गुरुवार को पीड़ित युवती ने थाने में की। शिकायत के कुछ घंटे बाद ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को सतना की रहने वाली 25 साल की पीड़िता ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। 


शिकायत में युवती ने बताया कि दोपहर में एक युवक घर में घुसकर बलात्कार करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर बताए गए पते से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक मुस्लिम और युवती हिन्दू समाज की बताई गई है। 

पुलिस के मुताबिक आरोपी की उम्र 25 साल है। युवक ने हिन्दू युवती को अपना नाम विक्रम बता कर उसे अपने प्यार के झांसे में लिया। इसके बाद विक्रम ने एक मंदिर के पास किराये का कमरा लिया। इस कमरे में दोनों साथ में रहने लगे।

इसी किराये के कमरे में युवती के साथ बलात्कार करता रहा। यह रिश्ता लगातार 4 सालों से चल रहा था। युवती ने जब विक्रम पर शादी का दबाव बनाया तो उसकी पोल खुल गई। पता चला कि युवक का असली नाम फैजान कुरैशी था। मउसने भी धर्मांतरण करने के लिए कहा लेकिन युवती को यह मंजूर नहीं था। 

 इस पर पुलिस ने आरोपी युवक विक्रम उर्फ फैजान कुरैशी पर आईपीसी की धारा 376 और 506 तथा धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (2021) की धारा 3 और 5 तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।