TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यूपी: एम्बुलेंस में मरीज को छोड़ शराब पीने चला गया ड्राइवर, एक घंटे बाद नशे में धुत मिला

 निजी एम्बुलेंस के ड्राइवर की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। बीच रास्ते में चालक एम्बुलेंस में मरीज और परिजनों को छोड़कर शराब पीने चला गया। वह एक घंटे तक लापता रहा। घंटे भर बाद नशे में धुत मिला। इस पर मरीज के परिजन हंगामा करने लगे। सूचना पर एम्बुलेंस संचालक मौके पर पहुंचा। उसने दूसरे चालक को बुलाकर मरीज को भिजवाया।


बताया जा रहा है कि महराजगंज के नौतनवा के सिहोरवा निवासी रहमतुल्ला के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। उनका इलाज शहर के फातिमा अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार को अस्पताल से डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। तीमारदारी कर रही रहमतुल्ला की पत्नी ने एक निजी एम्बुलेंस को रिजर्व किया। गुरुवार की शाम करीब चार बजे चालक एम्बुलेंस लेकर पीपीगंज में प्रभा हाल तिराहा पहुंचा। यहां पर उसने रहमतुल्ला के परिजनों से कहा कि एक रिश्तेदार से मिलने जा रहा है और दस मिनट में लौट आएगा।