कासगंज-चोरों के हौसले सातबें आसमान पर। एक ही रात में एक ही गांव में 6 घरों को निशाना बनाकर लाखों को लूट को अंजाम दे डाला।
जनपद कासगंज थाना ढोलना के दौकेली गांव में तब हड़कम्प मच गया जब एक ही गांव में एक ही रात में 6 घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना। लगभग आधी रात बीत चुकी थी सब सो गए थे तभी मौका पाकर चोर गांव इन घुस गए और वारी वारी से 6 घरों में से चोरी कर ले गए।
किसी का ताला तोड़ा तो किसी का कुन्दा तोड़कर लाखों का सामान स्वाहा कर ले गए । थोड़ी सी भनक उस समय लगी जब चोर चोरी कर भागे जब लोग चिल्लाने लगे तो चोर तमंचे से फायर कर भाग गए। जब पुलिस को घटना की जानकारी दी तो डायल 112 वहां पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर चोरों को तलाशने का भी आश्वाशन दिया।
जब मीडियाकर्मियों से सभी पीड़ित रूबरू हुए तो सभी ने आप बीती सुनाई । वहीं ग्राम प्रधान श्युराज सिंह से मीडिया ने बात की तो उहोने बताया कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसे बख्सा ना जाये आरोपियों के खिलाफ शख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिये । अब देखना हैं कब तक शिकंजे पर चढ़ पाएंगे अपराधी।
व्यूरो रिपोर्ट RK वर्मा
कासगंज