द कश्मीर फाइल्स में 7 सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, जानें क्या दिखाया गया था इनमें
द कश्मीर फाइल्स फिल्म लोगों का इमोशन बन गई है। फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें की जा रही हैं। बीते दिनों चर्चा थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म जीरो कट के साथ रिलीज कर दी है।
तृणमूल कांग्रेस के नैशनल स्पोक्सपर्सन संकेत गोखले का ट्वीट भी वायरल हो चुका है। इसमें उन्होंने लिखा था कि फिल्म में एक भी कट नहीं हैं। साथ ही यह भी हाईलाइट किया था कि विवेक अग्निहोत्री सेंसर बोर्ड में हैं। हालांकि विवेक अग्निहोत्री इस ट्वीट का जवाब दे चुके हैं। फिर भी लोगों के बीच चर्चा है कि क्या फिल्म में कोई सीन कट नहीं हुआ? या फिर काटे भी गए हैं तो वे कौन से सीन थे।
