आमिर खान पर जान छिड़कती थीं विद्या बालन, शेफाली शाह ने फोटो के साथ भेजा था लव लेटर
शेफाली शाह इन दिनों फिल्म 'जलसा' की सक्सेस के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 मार्च को रिलीज किया गया है। एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने बताया कि कॉलेज के दिनों में उन्हें सुपरस्टार आमिर खान पर क्रश था। इसी इंटरव्यू में शेफाली ने बताया कि उन्होंने अपनी फोटो के साथ उन्हें एक लव लेटर भी भेजा था। उस फोटो में वह काफी दूर खड़ी हुई थीं लेकिन फिर भी ये कमाल की फोटो थी।
विद्या ने भेजा था आमिर को लेटर
जब शेफाली से पूछा गया कि क्या आमिर खान को इस बारे में पता है तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस चीज की जानकारी नहीं है। विद्या बालन ने कहा कि उन्हें अभी तक तो शायद इस बारे में कुछ नहीं पता था लेकिन अब शायद वह जान जाएंगे। शेफाली ने बताया कि उन्होंने आमिर खान के साथ उनकी फिल्म 'रंगीला' में काम किया था। लेकिन स्क्रीन शेयर नहीं की थी।
