TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कर रहे वाराणसी में रोमांस, 'ब्रह्मास्त्र' से फोटोज- वीडियोज हुए LEAK

 बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और  सुपर डैशिंग एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक ओर जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं तो वहीं दोनों जल्दी ही पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में रणबीर- आलिया को एक साथ देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटिड हैं और इन दिनों दोनों वाराणसी में फिल्म का शूट कर रहे हैं। इस बीच कपल के शूटिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं ट्विटर पर #Brahmastra ट्रेंड हो रहा है।


फोटोज- वीडियोज वायरल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज वीडियोज में रणबीर- आलिया किसी गाने का शूट करते दिख रहे हैं। किसी फोटो- वीडियो में वो किसी गली में डांस करते दिख रहे तो किसी में नांव पर नजर आ रहे। इन सभी फोटोज में आलिया- रणबीर की जोड़ी खूब जम रही थी, वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वो जल्दी से जल्दी इस फिल्म को देखना चाहते हैं।