ठगों ने नोएडा पुलिस को दिखाया ठेंगा, रिटायर्ड कर्नल के सीज बैंक खाते से 6 लाख रुपये निकाले
नोएडा सेक्टर-29 निवासी रिटायर्ड कर्नल ए.के. राजपाल के बैंक खाते से साइबर ठगों ने छह लाख रुपये निकाल लिए थे। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दिसंबर में गिरफ्तार कर यह दावा किया था कि रिटायर्ड कर्नल से ठगी गई रकम सीज करा दी गई है और यह पैसा तीन दिन में उन्हें वापस मिल जाएगा। मगर तीन माह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी यह पैसा अभी तक उन्हें नहीं मिल सका है। पुलिस का दावा है कि ठगों के एक साथी ने पेटीएम के माध्यम से फ्रीज खाते से ही रकम निकाल ली। इसमें बैंककर्मियों की भी मिलीभगत है।
रिटायर्ड कर्नल ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए इस मामले की शिकायत कमिश्नर से की है। उनका कहना है कि पुलिस ने दावा किया था कि पैसा बैंक खाते में फ्रीज करा दिया गया है तो पैसा अभी तक उन्हें क्यों नहीं मिला है। उन्होंने पुलिस के कहने पर जनवरी में कोर्ट से पैसा उनके खाते में ट्रांसफर करने के आदेश करा दिए थे, लेकिन उसके बाद भी यह पैसा उन्हें नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक कर्मियों, पुलिस और आरोपियों की साठगांठ से पैसा गायब कर दिया गया है। कोई भी पुलिस अधिकारी स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
