TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

हनीट्रैप में फंसा 700 लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाला कुनबा बेनकाब, लड़की बनकर करते थे चैटिंग, एक गिरफ्तार

 हनीट्रैप गैंग (Honey Trapping) में फंसाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले एक शातिर कुनबे का खुलासा करते हुए गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी आरोपी ने अपने कुबने के भाइयों के साथ मिलकर गैंग बनाया हुआ था। कोई भाई लड़की बनकर चैटिंग करता था तो कोई भाई क्राइम ब्रांच अधिकारी और यू-ट्यूब मैनेजर बनकर ब्लैकमेल करता था। अधिकारियों का कहना है कि तीन साल से सक्रिय गैंग देशभर के 700 से अधिक लोगों से साढ़े तीन करोड़ से अधिक की ठगी कर चुका है।


क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि थाना फिरोजपुर झिरका, नूंह के गांव बाईखेड़ा निवासी जासिम को गिरफ्तार किया गया है। जासिम दसवीं फेल है, जिसने हनीट्रैप गैंग चलाने का तरीखा इसने अपने जीजा से सीखा था। जासिम ने ब्लैकमेलिंग के इस धंधे में अपने चचेरे, फुफेरे, ममेरे और तहेरे भाइयों को भी शामिल कर लिया था। कोई भाई लड़की के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। इसके बाद वॉट्सऐप नंबर मिलने के बाद दूसरा भाई लड़की बनकर चैटिंग करता था। बातों ही बातों में आरोपी पहले से डाउनलोड अश्लील वीडियो को वीडियो कॉलिंग के दौरान दिखाते थे और सामने वाले व्यक्ति को भी ऐसा ही करने के लिए बोलते थे। सामने वाला व्यक्ति जैसे ही अश्लील वीडियो कॉल करता तो उसे स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप से रिकॉर्ड करके यह गैंग ब्लैकमेलिंग शुरू कर देता था।