गाजियबाद में पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना जारी
गाजियबाद में पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना जारी
गाजियबाद में पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना 8 बजे से जारी है। पहले पोस्टल बैलेट पेपर से पड़े मतों की गिनती हुई। इसके बाद ईवीएम से पड़े मतों की गिनती जारी है। जिले की पांच विधानसभा सीटों में गाज़ियाबाद, मुरादनगर, लोनी, साहिबाबाद और मोदीनगर के 3383 बूथों पर पहले चरण में 10 फरवरी को 1534504 मतदाताओं ने वोट डाले थे। यहां 54.92 फीसदी वोटिंग हुई है। पांचों सीटों पर कुल 52 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।