Up election results update
लोनी से भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी विधानसभा में चुनाव अभिकर्ताओं से जानकारी ली। वहीं, राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि जातिवाद की राजनीति खत्म हुई, ऐसी पार्टियों को फिर से अपनी रणनीति पर विचार करना होगा। जनता विकास और राष्ट्रवाद चाहती है।
गाज़ियाबाद में पहले चक्र की गिनती में भाजपा के अतुल गर्ग आगे। दूसरे स्थान पर बसपा के केके शुक्ला हैं, अकबरपुर बहरामपुर बूथ पर अतुल को 356 वोट मिले हैं, सपा के विशाल वर्मा दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। उन्हें को 59 वोट मिले हैं। पहले चक्र में 14 बूथों पर पड़े मतों की गिनती चल रही है।
हरसांव पुलिस लाइन और गोविंदपुरम पुलिस चौकी पर बेरिकेडिंग की गई है, आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है।