बच्चों ने फेसबुक प्रोफाइल से पकड़वाया मां का कातिल, प्रेमी ने पत्नी संग मिलकर की थी हत्या
अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी का दो मासूमों के साथ मिलकर फेसबुक प्रोफाइल की मदद से राजफाश किया है। मर्डर आगरा की एक महिला का हुआ था, जिसे 12 दिसंबर 2021 को उसके नोएडा निवासी प्रेमी ने ही अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। शव को वह चंडौस के कसेरू रोड पर सुनसान रास्ते पर फेंक गया था। इसके बाद महिला के दो मासूम बच्चों को सारसौल चौराहा पर छोड़ गया था। मासूम बच्चे उसे पिता कहते थे। उनको उसका नाम मालूम था।
बच्चे लावरिस हालत में बन्नादेवी पुलिस को मिले। पुलिस ने बच्चों के परिवार को तलाशने की दिशा में कदम बढ़ाया था। बच्चों द्वारा बताए पिता के नाम की फेसबुक प्रोफाइल खंगाली, जिनमें से एक को बच्चों ने अपने पिता की प्रोफाइल के तौर पर पहचाना। पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंची तो मासूम बच्चों की मां के साथ उसके लिव इन रिलेशनशिप में होने व रिश्ते में दरार आने पर दूसरी पत्नी संग मिलकर हत्या करने तक का राजफाश हुआ।