TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यूपी बोर्ड परीक्षा : देवरिया में ग्राम प्रधान के घर लिखी जा रही थीं कॉपियां, ऐसे हुआ भंडाफोड़

 देवरिया के बरहज क्षेत्र में मंगलवार को नकल माफिया गिरोह का भण्डाफोड़ हुआ। वित्तविहीन मान्यताप्राप्त स्व. विन्ध्याचल इण्टर कॉलेज पैना के केंद्र व्यवस्थापक की मिलीभगत से एक ग्राम प्रधान के घर पर यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां लिखी जा रही थीं। पुलिस ने मौके से ग्राम प्रधान समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक बाल अपचारी भी है। केंद्र व्यवस्थापक समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। छापेमारी की भनक लगते ही केंद्र व्यवस्थापक फरार हो गया।


बरहज क्षेत्र के ग्राम बड़कागांव में स्व. विन्ध्याचल इण्टर कॉलेज पैना के यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों की कॉपियां ग्राम प्रधान नब्बेलाल गुप्ता के घर पर लिखे जाने की शिकायत मंगलवार की सुबह एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ल व क्षेत्राधिकारी देव आनंद को मिली। उन्हें बताया गया कि हाईस्कूल की संस्कृत तथा इण्टरमीडिएट की चित्रकला विषय की उत्तर पुस्तिकाएं ग्राम प्रधान के घर पर लिखी जा रही हैं। एसडीएम व सीओ ने बरहज के थानेदार टीजे सिंह व पुलिस टीम समेत जिला विद्यालय निरीक्षक देंवेंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह के साथ ग्राम प्रधान के घर पर छापेमारी की। मौके पर हाईस्कूल के संस्कृत विषय एवं इण्टर के चित्रकला प्राविधिक/आलेखन विषय की कुल आठ उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखते/चित्रकला बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। इनके पास इंटर चित्रकला की सात सादी कॉपियां रखी हुई मिलीं।