किल्लत बढ़ी तो कबाड़ से तैयार कर दिए चार हजार बिजली मीटर, उपभोक्ता रखें इन बातों का खास ख्याल
किल्लत बढ़ी तो कबाड़ में काम लायक बिजली मीटर की तलाश शुरू हो गई। स्टोर में धूल फांक रहे पुराने 60 हजार मीटर स्टोर में से चार हजार को रीमॉडल किया जा चुका है। सभी मीटर रीमॉडल हो गए तो निगम नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करने के साथ करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये की बचत भी कर लेगा।
रीमॉडल किए गए मीटर में पुराने उपभोक्ता द्वारा इस्तेमाल की जा चुकी बिजली की रीडिंग दर्ज रहेगी। उपभोक्ताओं के यहां दोबारा मीटर लगाने से पहले ये रीडिंग सीलिंग पेपर लिखी जाएगी ताकि उसके बाद की रीडिंग का ही चार्ज उनसे लिया जाए।