TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बेघर परिवार के बच्चों के लिए खुलेंगे बोर्डिंग स्कूल, चिराग एंक्लेव में खुलेगा साइंस म्यूजियम; डिजिटल होंगे क्लासरूम

 दिल्ली सरकार ने विधान सभा में पेश किए गए अपने आठवें बजट में बेघर परिवारों के बच्चों के लिए बोर्डिंग स्कूल शुरू करने की बात कही है। जो बच्चे सड़क किनारे, फुटपाथ, फ्लाईओवर और सीढ़ियों के नीचे या खुले पूजा स्थलों, मंडप, रेलवे प्लेटफॉर्म इत्यादि पर रहते हैं उनके लिए सरकार बोर्डिंग स्कूल खोलेगी। वहीं, निजी स्कूलों में बिजनस ब्लास्टर्स योजना भी शुरू करने की घोषणा की गई है। 


सरकार ने कहा है कि स्टार्टअप्स के लिए सिंगल विंडो सिस्टम होगा। सरकार का बिजनेस ब्लास्टर्स एक टीवी कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत दिल्ली सरकार ने पिछले वर्ष की थी। इसका उद्देश्य 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के व्यावसायिक विचारों में निवेश के लिए लोगों को आकर्षित करना है। सरकारी स्कूलों के बिजनेस आइडिया को काफी सराहा गया था। अब यह सरकारी स्कूलों के बाद निजी स्कूलों में भी लागू होगा। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,278 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की।