दिल्ली: छात्रों के दो गुटों के बीच चल रहा था झगड़ा, समझौता कराने आए किशोर को मारी गोली; सरकारी स्कूल के पास हुई वारदात
राजधानी के ककरौला इलाके में स्कूली छात्रों के दो गुटों के झगड़े में शनिवार को 16 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरअसल छात्रों के एक गुट की तरफ से आए कुछ हमलावरों ने दूसरे गुट की तरफ से बीच-बचाव व समझौते के लिए आए इस किशोर पर दो गोली चला दी। किशोर के चेहरे पर दो गोली लगी थी। बहरहाल पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
फरार आरोपी हमलावरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। मरने वाले किशोर की शिनाख्त सेक्टर 16 निवासी खुर्शीद आलम के रूप में हुई है। खुर्शीद के परिवार में पिता और चार भाई बहन हैं। उसके पिता जूते की फैक्टरी में काम करते हैं। जबकि खुर्शीद बिजली मरम्मत करने का काम सीख रहा था।