छपरौली से भाजपा के सहेंद्र रमाला आगे
छपरौली से भाजपा के सहेंद्र रमाला आगे
बिजनौर में 8:30 बजे से ईवीएम की मतगणना भी शुरू हो गई। मथुरा के मंडी परिसर में मतगणना हो रही है। पहले डाक मतपत्र गिने जा रहे हैं। मतगणना शुरू होने से पहले डीएम व अन्य अधिकारी मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। बागपत में छपरौली से बैलेट पेपर की गिनती में भाजपा के सहेंद्र रमाला आगे चल रहे हैं।