बिहार: बगहा में लव, सेक्स और धोखा..... परिवार ने युवती को घर से निकाला, गांव के ही लड़कों ने किया गैंगरेप
बिहार में एक लड़की ने जिस प्रेमी पर आंख मूंदकर विश्वास किया उसने उसे धोखा दे दिया। इसके बाद परिवारवालों ने उसे घर से बाहर कर दिया। इसके बाद उसके साथ जो हुआ उसे जानकर आप सिहर उठेंगे। घर से निकलने के बाद युवती अपने गांव में भटक रही थी तो कुछ युवकों ने उसका गैंगरेप कर दिया। दर्द और यातना की यह कहानी बगहा जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली एक युवती की है।
युवती ने इस संबंध में महिला थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। थाने में दिए आवेदन में उसने बताया है कि लगभग छह महीने पहले उसकी मुलाकात चौतरवा थाने के रहने वाले राघवेंद्र मिश्र उर्फ लप्पु मिश्र से हुई थी। लप्पु ने प्यार का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब वह गर्भवती हो गई तो शादी का भरोसा दिया। इसके बाद शादी का वादा करते हुए उसने युवती का गर्भपात करवा दिया। बाद में शादी से मना कर दिया।