प्रशासन से पंगा मत लो वरना हमारे जैसा आपका भी हाल होगा; पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश का वीडियो वायरल
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गोगा का एक और वीडियो सामने आया है। यह खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहा है कि प्रशासन से मैंने पंगा लिया, घायल होकर अस्पताल में हूं। लोगों से अपील कर रहा है कि प्रशासन से पंगा मत लो वरना यही अंजाम होगा। बीते अठारह मार्च को पिक्चर देखकर निकल रहे तीन युवकों को चाकू मारकर घायल कर देने के बाद सोशल मीडिया पर बदमाश गोगा उर्फ जैनुद्दीन ने पहले भी कई वीडियो बनाकर वायरल किया था। उन सभी वीडियो में वह खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहा था कि पुलिस उसे छू भी नहीं सकती।
पुलिस ने भी इस चुनौती को स्वीकार किया और पटहेवा पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान में गुरुवार की रात उसे नोनियापट्टी के पास उसे घेर लिया। पुलिस से बचने के लिए गोगा ने फायरिंग की, जवाबी फायरिंग उसके पैर में गोली लगी और घायल हो गया। इ