चलती बस में शराब पी रहे स्कूली छात्र, वीडियो वायरल हुआ तो जांच शुरू
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कुछ स्कूली बच्चे चलती बस में शराब पी रहे हैं। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो तमिलनाडु का है। वीडियो में दिख रहा है की स्कूल के लड़के और लड़कियां दोनों इसमें नजर आ रहे हैं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले की है। इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद सच्चाई का पता चला जिसमें बताया गया कि घटना बीते मंगलवार की है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ स्टूडेंट्स अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में तिरुकाझुकुंद्रम से ठाचूर जा रही बस में सवार थे। इसी दौरान कुछ छात्रों ने शराब का सेवन किया है।
यह भी बताया गया कि बस में बैठे किसी छात्र ने ही इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया। इसमें लड़कियों और लड़कों का एक पूरा ग्रुप दिख रहा है। सभी छात्र चेंगलपट्टू के एक सरकारी स्कूल के बताए जा रहे हैं।
