TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा स्पेशल बसें चलेंगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दी शुभकामना

 यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। प्रदेश भर में आठ हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें लखनऊ समेत प्रदेश भर में एक हजार से ज्यादा केंद्रों पर पहुंचने के लिए परिवहन सेवाओं की सुविधा नहीं है। ऐसे में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। इन बसों का संचालन 11 अप्रैल तक होगा।


परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक, डीआईओएस से परीक्षा केंद्रों का ब्यौरा लेकर जरूरी कदम उठाएंगे। इसके लिए हर क्षेत्र में बस स्टापेज चिन्हित करके परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचाने की तैयारी की गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है।