TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मुंबई से वाराणसी आ रहे विमान में छह माह के बच्चे की मौत, सांस लेने में तकलीफ के बाद गई जान

 मुंबई से वाराणसी आ रहे विमान में गुरुवार को छह माह के बच्चे की जान चली गई। परिजनों के अनुसार विमान में बैठते समय बच्चा बिल्कुल ठीक था। उड़ान के दौरान ही उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और तबीयत बिगड़ने के आधे घंटे के अंदर ही जान चली गई। वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के बाद हुई जांच के बाद चिकित्सकों ने बच्चे को पीलिया से ग्रस्त बताया। 


मऊ के बढुवा गोदाम निवासी सुनील यादव की बहन पूनम को बीते नवंबर में मुंबई में ऑपरेशन से बेटा हुआ था। गुरुवार सुबह 7.50 बजे सुनील बहन और भांजे को लेकर स्पाइसजेट के विमान संख्या एसजी 201 से घर आ रहे थे। 

सुनील ने बताया कि विमान में बैठने के दौरान सबकुछ ठीक था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे विमान में ही बच्चे ने दूध पीया और इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। सांस लेने में परेशानी होने पर वह घबराने लगा।