TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एमएलसी प्रत्याशी के घर के बाहर खड़ा हुआ बुलडोजर, प्रशासन ने कहा-नाला सफाई को भेजा, अफवाह न फैलाएं

 जौनपुर में सपा के एमएलसी प्रत्याशी मनोज यादव ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। मनोज ने वीडियो जारी कर कहा कि उनके घर के बाहर प्रशासन ने बुलडोजर खड़ा कर दिया है। मुझे घर से निकलने भी नहीं दिया जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने आरोपों से इनकार किया। प्रशासन की तरफ से कहा गया कि नाले की सफाई के लिए बुलडोजर भेजा गया है। प्रशासन ने अफवाह न फैलाने की हिदायत भी दी है। 


सपा के एमएलसी प्रत्याशी मनोज यादव का जौनपुर के मछलीशहर में उमाशंकर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है। हॉस्पिटल के गेट पर नगर पंचायत मछलीशहर की तरफ से नोटिस चस्पा किया गया है। इसमें लिखा गया है कि बाउंड्रीवाल बनाकर नाले का अतिक्रमण किया गया है। मनोज ने कहा कि प्रशासन कितना भी दबाव बना ले वह अखिलेश यादव के सिपाही हैं। प्रशासन की गुंडागर्दी के आगे झुकेंगे नहीं।  

इसे लेकर मनोज ने आरोप लगाया कि एमएलसी चुनाव में पर्चा वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।बिना किसी वजह के नोटिस भेजकर हॉस्पिटल के अंदर नाले का अतिक्रमण दिखाकर बुलडोजर लेकर प्रशासन पहुंच गया है।