TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

योगी के नाम पर विधायकों की मुहर, सरकार का दावा भी पेश,

 योगी आदित्यनाथ एक बार फिर भाजपा विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं। भाजपा की तरफ से प्रेक्षक बनाए गए गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में लखनऊ के लोकभवन में हुई भाजपा विधायकों की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम पर औपचारिक मुहर लग गई। सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा। 


विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल के पास विधायकों के समर्थन की चिट्ठी के साथ सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया गया। भाजपा गठबंधन के सभी 273 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा गया। योगी शुक्रवार को सीएम पद की शपथ लेंगे।

विधायक दल की बैठक से लेकर दावा पेश करने तक गठबंधन सहयोगियों को भी पूरा सम्मान दिखाई दिया। भाजपा नेताओं के साथ ही मंच पर अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पति एमएलसी आशीष पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद रहे। दावा पेश करने भी संजय निषाद और आशीष पटेल भी भाजपा नेताओं के साथ गए। भाजपा ने इस बार अपना दल एस और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।