TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

टर्किश एक्ट्रेस एसरा ने किया ब्रा का विज्ञापन तो भड़क गए पाकिस्तानी, बोले- शर्म करो

 तुर्की की एक्ट्रेस एसरा बलीच (Esra Bilgic) ने लॉन्जरी ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट के ब्रा का विज्ञापन क्या किया पाकिस्तान में हंगामा बरप गया है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स उन्हें नसीहतें देने के साथ-साथ भद्दे कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। एसरा ने  विज्ञापन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज भी डाला है,  जिसमें वह ब्लेजर और ब्रा पहने हुए दिखी हैं। वहां लोग एक्ट्रेस को भला-बुरा कहने के साथ यह कह रहे हैं कि अगर पैसों के लिए यह सब कर रही हो तो पाकिस्तान आकर पैसे ले जाओ। 


दरअसल,  एसरा बिलीच तुर्की के मशहूर सीरीज 'एर्तुगरुल गाजी' में हलीमा हातुन (Halima Bhabhi) का रोल निभाने की वजह से पाकिस्तान में भी काफी लोकप्रिय हैं। एसरा ने सीरीज में लीड कैरेक्टर अर्तुगुल की बेगम हलीमा का रोल किया है। हलीमा के कैरेक्टर में एसरा हर समय मुस्लिम पहनावे में दिखती हैं। अब ब्रा के विज्ञापन में उनके बोल्ड लुक को पाकिस्तानी पचा नहीं पा रहे हैं।