फर्रुखाबाद नमकीन कारखाने में लगी भीषण आग
फर्रुखाबाद-- फर्रुखाबाद नमकीन कारखाने में लगी भीषण आग-- नमकीन कारखाने मे आग लगने से तेल बेसन नमकीन के मसाले व जितना सामान कारखाने के अन्दर था सब जलकर राख हो गया
लोगों का मानना है कि लगभग 20 लाख रुपए का सामान जलकर हुआ राख घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
नमकीन मालिक का रो रो कर बुरा हाल घटना फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती का मामला है
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन