कोटेदार के घर से नगदी सहित लाखों के जेवर चोरी
मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव विरायमपुर निवासी कोटेदार सत्यपाल सिंह यादव के घर से बीती रात अज्ञात चोर नगदी सहित लाखों के जेवर चोरी कर ले गये।
मंगलवार की सुबह घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष जगदीश वर्मा, कायमगंज क्षेत्राधिकारी सोहराव आलम ने डॉग स्क्वायड एवं फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव विरायमपुर निवासी सत्यपाल सिंह यादव ने थाना पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के अनुसार सत्यपाल सिंह का मेन रोड के किनारे दो मंजिल मकान है। मकान के पश्चिम ओर दिनेश यादव की खाली जगह पड़ी है। उस जगह पर सत्यपाल के मकान की दीवाल से सटा हुआ जामुन का पेड़ खड़ा है, इसी पेड़ के सहारे बीती रात अज्ञात चोर घर में घुस गये और नीचे वाले कमरे में रखे बाक्स का कुन्डा तोड़ कर बाक्स में रखे 1लाख 90 हजार रुपये की नगदी व एक सोने की चैन, तीन सोने की अंगूठी, एक सोने का पेन्डल तथा अलमारी का लाकर तोडक़र अलमारी में रखीं सोने की चार अंगूठी, चार सोने की चूड़ी, एक सोने का हार, एक सोने का बेंदा, एक सोने का पेंडल और एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की कमरधनी तथा पांच जोड़ी चांदी की तोडियां आदि सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। कमरे में ताला नहीं लगा था। सत्यपाल का मकान दो खंडों में बना है सत्यपाल बीती रात बाहर वाले खंड में अपनी पत्नी मीरा देवी के साथ सो रहा था। जिस कमरे से चोरी हुई है वह कमरा प्रियांशु का है प्रियांशु की पत्नी एक सप्ताह पहले अपने मायके खुदायगंज बीएड का प्रक्टीकल देने हेतु गई हुई थीं। सत्यपाल ने बताया कि अज्ञात चोर जामुन के पेड़ के सहारे छत पर चड़े छत से जीने से उतरकर कमरे में घुस गये और घटना को अंजाम देकर मौके से चले गये। चोरों ने बीती रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच घटना को अंजाम दिया है। आस्कर घटना स्थल से सत्यपाल के मकान के पश्चिम ओर पांच सौ मीटर की दूरी तक रोड़ जाकर एक गली के सामने रोड़ पर ही रुक गया। आस्कर सुराग लगाने में असफल रहा।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आये दिन हो रहीं चोरियों से लोगों की नींद उड़ी हुई है। वहीं बीते दिन शमशाबाद व नवाबगंज क्षेत्र में तो चोरों ने ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर ग्रामीणों की नींद उड़ा थी, लेकिन अभी तक पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक 24न्यूज