TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

रिमोट लॉक वाली कारों की चोरी का खुलासा, हाईटेक तरीका जानकर चौंक जाएंगे

 रिमोट लॉक वाली कारों की चोरी करने वाले हाईटेक गैंग का खुलासा हुआ है। वारदात रेडियो अटैक डिवाइस की मदद से तरंगें चुराकर कारों को अनलॉक कर की जा रही थी। यह डिवाइस डार्क नेट या डीप वेब पर आसानी से मिल जाती है।

बहन की प्रताड़ना के मामले में मुकदमा लड़ने साकची कोर्ट आए प्रतापगढ़ के सऊद को इंदौर पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई तो पूरे मामले का पता चला। पुलिस के दावे के अनुसार सऊद से इंदौर से चोरी हुई लक्जरी कारों के मामलों में चोरी की तकनीक के नए खुलासे हुए हैं।

इंदौर में हो चुकी है कई वारदातें:

सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल ने बताया कि पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चोरी की इस हाईटेक तरीके का खुलासा इंदौर के ही विजयनगर क्षेत्र में तफ्तीश के दौरान हुआ था। थाने के समीप से चोरी एक कार के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि बदमाशों के पास एक डिवाइस था जिससे सिर्फ तीन मिनट में गाड़ी अनलॉक हो गई और चोर उसे लेकर फरार हो गए थे। उसके बाद उस इलाके में वाहन चोरी के करीब 10 वारदातों की जानकारी जुटाने पर इस डिवाइस के इस्तेमाल का खुलासा हुआ। 

स्मार्ट डिवाइस से देते हैं कार को चकमा :

पुलिस ने पूछताछ में जानकारी हासिल की है कि कार स्मार्ट-की के जरिए लॉक और अनलॉक होती है। इस दौरान जब भी बटन दबाया जाता है तब चाबी कार को एक कोड भेजती है। गाड़ी कोड रिसिव कर लॉक-अनलॉक हो जाती है।