TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यमुना एक्सप्रेसवे पर बेकाबू कार ने महिला और बच्ची को रौंदा, मौत

 कलोदा गांव की जाहिदा की जेवर कस्बे में रिश्तेदारी है। वह बुधवार को परिवार के साथ जेवर शादी समारोह में भाग लेने गई थी। दोपहर बाद वह बस से दनकौर होते हुए घर लौट रही थी। दोपहर तीन बजे जैसे ही वह अपनी धेवती फरीन छह, भतीजी साहिबा 15 और अन्य परिजनों के साथ सलारपुर अंडरपास पर उतरकर सड़क पार करने लगी तभी अचानक जेवर की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार ने पीछे से जाहिदा, फरीन और साहिबा को टक्कर मार दी। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने उन्हें ग्रेनो के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान जाहिदा और फरीन की मौत हो गई। वहीं साहिबा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। 


कार चालक ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

इस घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल जाहिदा और फरीन को कार में बैठाकर ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल ले गया और उसने दोनों घायल महिलाओं को एंबुलेंस के चालक के नाम से अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद वह वहां से चला गया।

दनकौर पुलिस का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है जल्दी ही उसका पता लगा लिया जाएगा। इस संबंध में दनकौर कोतवाली में देर शाम तक भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।