पूर्वी दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में हंगामा, भाजपा और AAP पार्षदों में जमकर चले लात-घूंसे और चप्पल
पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) में बुधवार को सदन की गरिमा उस समय तार-तार हो गई, जब सत्ता और विपक्ष पार्षदों के बीच जमकर लात-घूंसे और चप्पल चलने के साथ जमकर मारपीट हुई।
मारपीट में विपक्ष के पार्षदों ने नेता सदन सत्यपाल सिंह और स्थायी समिति चेयरमैन वीएस पंवार को पीटा तो वहीं सत्ता पक्ष के पार्षदों ने नेता विपक्ष मनोज त्यागी और अन्य पार्षदों का पीटा। इस दौरान 'आप' के पार्षद के कपड़े फाड़ दिए गए।
सदन में हो रहे उत्पात को देख महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल के आदेश पर सुरक्षा कर्मियों ने नेता विपक्ष को उठाकर सदन से बाहर निकाल दिया।