TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बाबर अली मर्डर केस: राजेश्वर सिंह की पुलिस को नसीहत, हत्यारों को पट्टे से पीटें

 कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक बाबर अली की हत्या के बाद शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने पर बुधवार को यूपी बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पहुंचे। इसी बीच उन्होंने आरोपियों के शौचालय में सींग जैसी खूंटी देख भड़क गए। उन्होंने पुलिस से कहा कि आरोपियों को पट्टे से पीटकर ढंग से नसीहत दीजिए।


भाजपा की जीत के बाद मिठाई बांटने व खुशियां मनाने पर कटघरही निवासी बाबर अली को पिछले दिनों पट्टीदारों ने बुरी तरह से पीटा था। बाद में इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में बाबर की पत्नी की तहरीर पर रामकोला पुलिस ने चार आरोपियों पर केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को बाबर के घर राजेश्वर सिंह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामकोला के कार्यवाहक थानेदार रामचंद्र यादव को फोन करके आरोपियों को ठीक करने की नसीहत दी।