TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ढाबे में अचानक लगी आग सारा सामान जला

मेरापुर। संकिसा तिराहे के पास एक ढाबे में अचानक आग लग जाने से सारा सामान जलकर राख हो गया। जिससे ढाबा मालिक का काफी नुकसान हो गया।

जनपद एटा कोतवाली नयागांव के कस्बा सराय अगहत निवासी शनि शाक्य पुत्र तोता राम का संकिसा तिराहे के पास बांस वल्ली से बना ढाबा है। मंगलवार के दोपहर बाद शनि शाक्य अपने ढाबे पर सो रहा था कि तभी अचानक आग लग गई। जब तक शनि शाक्य व पड़ोसी लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विक्राल रूप ले लिया।और सारा सामान जल कर राख हो गया। शनि शाक्य ने बताया कि आग लग जाने से मेरा डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। मुझे किसी पर कोई शक नहीं है।और ना ही किसी ने ढाबे में आग लगाई है। लेखपाल अजय शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

पुलिस ने शनि शाक्य की तहरीर पर सूचना दर्ज कर ली।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट