फेसबुक पर जयपुर के युवक को युवती से हुई मोहब्बत, कानपुर पहुंचकर पहले खुद को लगाई आग फिर प्रेमिका को देखकर लगाया गले
यूपी के कानपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नौबस्ता क्षेत्र के हंसपुरम में जयपुर के मूक बधिर युवक ने प्रेमिका के घर के बाहर खुद को आग के हवाले कर लिया। बचाने निकली प्रेमिका को युवक ने गले लगा लिया। दोनों गंभीर हालत में उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक जयपुर बुधवार सुबह ही जयपुर से प्रेमिका के घर पहुंचा था। युवती के पिता ने नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
नौबस्ता के हंसपुरम मे रहने वाली युवती मूकबधिर है। फेसबुक पर उसकी दोस्ती जयपुर की जेई कालोनी निवासी ओम प्रकाश के पुत्र विजय (22) से हो गई। युवती के पिता ने बताया कि बेटी पिछले साल दिसंबर में युवक के पास जयपुर चली गई। दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो जाने पर वह वापस अपने घर आ गई। बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे विजय जयपुर से हंसपुरम स्थित उनके घर पहुंचा। कुछ देर युवक घर के बाहर खड़ा रहा। अ
पने साथ प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर आया था। घर के बाहर ही उसने अपने शरीर पर तेल छिड़क लिया। मौका पाकर युवक घर में घुस गया और युवती के किचन से माचिस लेकर शरीर में आग लगा ली। घर वालों ने आग बुझाने की कोशिश की तो भागने लगा। इसी बीच रचना भी आ गई। युवती को देखते ही विजय उससे लिपट गया।