पुलवामा जैसा हमला करने की फिराक में लश्कर के आतंकी, सुरक्षा एजेंसियों ने भेजा अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में आतंकी एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए बड़े आंतकी हमले की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इस बाबत अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक कई आतंकी संगठनों के करीब 35 आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल के आसपास देखे गए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक ये आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश करेंगे और इनके निशाने पर सबसे पहले सुरक्षाबल के जवान होंगे। अलर्ट में कहा गया है कि घाटी में मौसम सामान्य हो गया है जिसका आतंकियों को भी इंतजार था। जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच घुसपैठ करना काफी मुश्किल होता है लिहाजा आतंकी भी इस मौसम का इंतजार करते हैं ताकि घुसपैठ के दौरान उन्हें मौसम की मार ना झेलनी पड़े।