TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बियर की दुकान में लोहे का गेट तोड़ कर चोरी ।चोर सी सी टी वी में हुआ कैद।

 मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद 15 मार्च। मोहम्मदाबाद  रोडवेज बस स्टैंड के पास बियर की दुकान है आज जब सुबह दस बजे सेल्स मैन ने दुकान खोली तो उसके द्वारा रखे गए एक लाख छत्तीस हजार रुपये गोलक से गायब थे और कैमरा भी टूटा पड़ा था ।

इस घटना की जानकारी सेल्समैन ने बियर के ठेकेदार रामकुमार राजपूत को दी ठेकेदार ने जब दुकान को अंदर जाकर देखा तो पीछे की तरफ से लोहे के गेट की कुंडी अंदर से टूटी पड़ी थी ।जब सी सी टी बी को देखा गया तो उसमें चोर चोरी करते हुए दिखाई दिया ।और सबसे बड़ी बात तो ये है कि चोर सुबह के पांच बजे चोरी कर रहा था।रामकुमार राजपूत ने थाने में तहरीर दी पुलिस चोर को तलाश कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट