फिर गरजा योगी का बुलडोजर: प्रयागराज में पूर्व विधायक के रिश्तेदार समेत सात निर्माणों पर चली JCB
प्रयागराज में रविवार दोपहर चार दुकान समेत सात अवैध निर्माणों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। भाजपा के पूर्व विधायक के रिश्तेदार के मकान की बाउंड्रीवाल भी तोड़ी गई। इससे पहले पीडीए का दस्ता ध्वस्तीकरण करने पहुंचा तो विरोध का सामना करना पड़ा ।
मकान मालिक और दस्ते के बीच झड़प बढ़ने लगी तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया और विरोध करने वालों को हटाया। इसके बाद ध्वस्तीकरण शुरू हुआ। दो मकानों को तो पूरी तरह गिरा दिया गया। दो मकान रक्षा भूमि पर बने थे, इसलिए सिर्फ इनके सामने की बाउंड्री गिराई गई। तीन दुकानें जमींदोज कर दी गईं। एक धार्मिक स्थल की दीवार टूटने पर लोग भड़क गए। लोगों ने जीसीबी चालक को बाहर निकालने की कोशिश की तो पुलिस ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया।