सास-बहू के झगड़े ने ले ली मासूम की जान, पिता और दादी ने 14 माह के बेटे को पटक कर मार डाला
यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ क्षेत्र के मड़वा गांव के नहरी टोला में शनिवार की सुबह एक मासूम को उसके पिता व दादी ने मिल कर पटक कर मार डाला। मां की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित पिता व दादी को गिरफ्तार कर लिया है।
शोहरतगढ़ क्षेत्र के ही परिगवा गांव निवासी रामवृक्ष की बेटी शीला साहनी की शादी चार साल पहले मड़वा गांव के नहरी टोला निवासी पिंटू साहनी पुत्र दयाराम के साथ हुई थी। उसके पास एक 14 माह का बेटा राजकुमार था। मायके वालों का कहना है कि जबसे शीला की शादी हुई तभी से ससुराली उसे प्रताड़ित करने लगे थे। ससुराली मार डालने की धमकी देते रहते थे। वह भयवश ज्यादातर मायके में रहती थी। आठ दिन पूर्व सास चंद्रमती मायके आईं और यह कह कर उसे ले गईं कि घर पर पूजा है।
शीला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शनिवार की सुबह वह अपनी ननद ऊषा के साथ घर के बाहर शौच के लिए गई थी। इस दौरान उसके पति पिंटू व सास चंद्रमती ने उसके 14 माह के मासूम बेटे राजकुमार को पटक-पटक कर मार डाला। शोर सुन कर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए, इससे आरोपी भागने में सफल नहीं हो सके। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर एसओ शोहरतगढ़ जय प्रकाश दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंथे। इस बीच एसपी डॉ.यशवीर सिंह भी पहुंच गए। पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं शीला की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज करते हुए पुलिस ने पति पिंटू व सास चंद्रमती को गिरफ्तार कर लिया।