TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बारात में पहुंची प्रेमिका ने दूल्हे को चप्पल लेकर दौड़ाया, बग्घी से कूदा दूल्हा बाइक पर बैठकर भागा

 यूपी के अमरोहा में बारातियों के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब एक दूल्हा बग्घी से उतरकर भाग निकला। मामला अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र में बारात चढ़त के दौरान की है।


दूल्हा बारात निकालने की तैयारी कर रहा था। दूल्हा बग्घी पर बैठ चुका था, इसी दौरान वहां हंगामा हो गया। बारात में दूल्हे की प्रेमिका आ धमकी और चप्पल उतारकर दूल्हे की तरफ दौड़ी। प्रेमिका का यह रूप देख बग्घी पर बैठा दूल्हा कूदकर बाइक पर बैठकर भाग निकला। इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं प्रेमिका ने संभल एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच व कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, दुल्हन पक्ष ने लग्न आदि में दिया सामान व नकदी दूल्हा पक्ष से वापस ले ली है।