TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

साइबर दूल्हों' से रहें सावधान, साइबर अपराध के शिकार हुए हैं तो 1930 पर करें फोन

 उत्तर प्रदेश के साइबर अपराध के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे 'साइबर दूल्हों' से सावधान रहें।


उन्होंने बताया कि डिजिटल प्लैटफॉर्म पर कुछ लोग अपनी फर्जी प्रोफाइल बना अविवाहित युवतियों तथा अकेले रहने वाली महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम ठग रहे हैं। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।