दिल्ली में 1 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर बिल्डर को गोली मारी, काला जठेड़ी-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शूटर गिरफ्तार
जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर दिल्ली में एक रियल स्टेट कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उसे गोली मारने वाले पांच शार्प शूटर्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सुनील मेघवाल, दीपक कश्यप, दीपक, कृष्ण गोपाल कश्यप और चंद्रभान नायक शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।