TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रखने की मांग, पूर्वी दिल्ली के मेयर ने कहा- यह एक अपील

 राष्ट्रीय राजधानी में दक्षिणी दिल्ली के बाद अब पूर्वी दिल्ली में 11 अप्रैल तक नवरात्रि पर्व के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने के की मांग की गई है। इस पर मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा, 'अभी तक यह एक अपील है।


हम नवरात्रि में प्याज-लहसुन का भी सेवन नहीं करते हैं। इसलिए मैंने सभी मांस विक्रेताओं से हिंदू भावनाओं को समझने और उन दिनों अपनी दुकानें बंद करने की अपील की है। यह सद्भाव को बढ़ावा देगा।'