TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली में अब नहीं होगा जलभराव! सरकार ने शुरू किया काम, अहम स्थानों पर लगेंगे अस्थायी और मोबाइल पंप; 24 घंटे होगी निगरानी

 दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने दिल्ली में मानसून के दौरान होने वाले जलभराव से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जलभराव और किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से महत्वपूर्ण स्थानों पर 15 नए पंप लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।


लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ हुई बैठक के बाद 17 में से पांच जोन में मानसून को लेकर तैयारियां शुरू की गई हैं।