TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सीएम नीतीश के गृह जिले में मौत के बाद भी नहीं मिली एंबुलेंस, मजबूरी में ठेला पर शव ले गए परिजन

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में मौत के बाद भी युवक को एंबुलेंस नसीब नहीं हुई तो ठेला पर लादकर शव ले जाना पड़ा।


शहर के पासवान टोली निवासी अशोक पासवान के 30 वर्षीय दिव्यांग पुत्र अमरजीत कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी। तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हुई तो परिजन आनन-फानन में सब्जी बेचने वाले ठेला पर लादकर किसी तरह अस्पताल पहुंचे।