TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

खुले नाला में गिरा छात्र, थाने में घुसकर कारोबारियों ने किया हंगामा, लाठीचार्ज कर पुलिस ने बाहर निकाला

 मुजफ्फरपुर जिले के मोतीझील में शनिवार की सुबह खुले नाला में गिरने से साइकिल सवार नौवीं का छात्र पुष्पम कुमार घायल हो गया। इससे व्यवसायियों का आक्रोश भड़क उठा। वे दो माह से धीमी गति से चल रहे नाला निर्माण के कारण खफा थे।


व्यवसायियों ने छात्र को सड़क पर लेटाकर पहले मोतीझील में हंगामा किया गया। इसके बाद नारेबाजी करते नगर थाने पहुंचे। थाने में घुसकर जमकर हंगामा किया। पुलिसकर्मियों ने काफी समझाया, लेकिन वे नहीं माने। थाने के अंदर पुलिसकर्मियों और व्यवसायियों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट हो गई।