दिल्ली में पत्नी के सामने 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या, दो गिरफ्तार
दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में बदमाशों ने एक युवक की उसकी पत्नी के सामने ही चाकू से गोद कर हत्या कर दी। पत्नी ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी। घायल सचिन को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना के बाद पहुंची कल्याणपुरी थाना पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर दो आरोपी दीपक और गुलशन को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सचिन अपने परिवार के साथ त्रिलोकपुरी पांच-ब्लॉक में रहता था। कुछ दिनों के बाद ही सचिन की शादी की सालगिरह थी। उसी के लिए बुधवार शाम वह पत्नी को शॉपिंग करवाने के लिए त्रिलोकपुरी 6-ब्लॉक मार्केट में आया था। जहां दीपक और गुलशन ने उसे अकेला देख कर उसे घेर कर पहले ईंट से वार किए उसके बाद चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी।